होली 2020 संक्षिप्त में संपूर्ण जानकारी नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपके अपने ब्लॉग में.. दोस्तों आज के इस अंक में हम बात करेंगे विश्व प्रसिद्ध रंगो के त्योहार होली के बारे में... जैसा कि मित्रों हम सभी जानते हैं होली की कथा हिरणा कश्यप और प्रहलाद से संबंधित है यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे को बनाएं रखनें,आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए सर्वोपरि है.. होली कब है... 😜 मित्रों गब्बर भी बार-बार पूछता था होली कब है होली कब है 😜 चलो आज सबको बता देते हैं होली 9 मार्च 2020 को सायंकाल से लेकर रात 11:30 बजे के मध्य दहन किया जाएगा तत्पश्चात दूसरे दिन मतलब 10 मार्च को होली या रंगभरी का त्यौहार धूमधाम से पूरे देश भर में मनाया जाएगा . होलिका दहन के उपाय मित्रों होलिका दहन का समय सायं काल से लेकर रात 11:30 बजे तक है अतः आप सभी ओम होलिकाए नमः के साथ होलिका दहन के कार्यक्रम को संपन्न करें/कराएं . होलिका में विभिन्न औषधीय वनस्पति जैसे नीम आम गिलोय बेल आदि वृक्षों की कुछ टहनियां व गाय के गोबर के उपले अवश्य डालें.. ...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें