सर्दियों में पौधे की पत्तियों का गिरना/घर को ऊर्जावान बनाएं/नकारात्मक ऊर्जा हटाएं।


                              संपूर्ण समाधान

1- सर्दियों में पौधों की पत्तियों का गिरना ।
2- घर को ऊर्जावान बनाएं ।
3- घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाएं।


नमस्कार दोस्तों ...
बहुत-बहुत स्वागत है आपके अपने प्रिय ब्लॉग Prayas by Vinod में....

 दोस्तों आज हम बात करेंगे सर्दियों में पौधों की पत्तियों का गिर जाना तथा घर की नकारात्मक ऊर्जा हटाने व घर को ऊर्जावान बनाने के संबंध में...
तो बने रहिए हमारे इस हिंदी ब्लॉग में...

1- सर्दियों में पौधों की पत्तियों का गिरना..


दोस्तों हम सभी जानते हैं कि जब बहुत अधिक सर्दी पड़ने लगती हैं तो हमारे जो गमलों में पौधे होते हैं नाजुक से.. वह उस सर्दी को बर्दाश्त नहीं कर पाते फलस्वरुप उनकी सारी पत्तियां गिर जाती हैं। और हमें लगता है कि पौधा जैसे सूख सा गया है..
दूसरा कारण उसका यह होता है मित्रों की पौधों में हम लोग प्रतिदिन पानी डालते रहते हैं। जो कि सर्दियों हमें यह देखना चाहिए कि उसमें नमी ज्यादा ना होने पाए पौधों में ज्यादा नामी होने के कारण भी पत्तियां पीली पड़कर गिर जाती हैं। इसलिए हमें सर्दियों में विशेष ध्यान देना है कि पौधों में पानी समय-समय पर देना है जब जरूरत हो।

पत्तियां गिरने पर एक प्रभावशाली उपाय मित्रों आप कर सकते हैं जिससे पत्तियां पुनः आ जायेंगी..
उसके लिए आपको एक गोबर का उपला लेना है गाय के गोबर का ।
उपला मित्रों उसे कहते हैं जो मित्र हमारे ना जानते हों उनको बताना चाहेंगे गाय के गोबर को सुखाकर ..
कहीं पर गोल साइज में.. कहीं कहीं लंबे साइज में दोनों हाथों से पीटकर सुखा लिया जाता है उसको हम उपला बोलते हैं।

एक उपला लेकर 3 से 4 लीटर पानी लेकर किसी बर्तन में उस उपले को दो तीन टुकड़े करके डाल देंगे। और उसको मित्रों हम 24 घंटे तक पड़ा रहने देंगे।

24 घंटे पश्चात हम देखेंगे मित्रों जो पानी हमने लिया था वह पूरा पानी चॉकलेट सा मतलब गहरा कलर का हो जाएगा उसमें उपले के सारे पोषक तत्व घुल चुके होंगे।

मित्रों हमें जब लगे कि पौधों में पानी की जरूरत है तो हमें साधारण पानी की जगह यह पानी सभी पौधों में डालना है। हर दूसरे तीसरे दिन डालेंगे चमत्कारिक परिणाम नजर आएंगे हमारे पौधों में। धीरे-धीरे पत्तियां भी निकलना प्रारंभ हो जाएंगी।
 पौधों का संपूर्ण पोषण भी हो जाएगा।


2- घर को ऊर्जावान बनाए..

 मित्रों जैसा कि हम सभी जानते हैं गाय के गोबर  से ही गौरी मनाई जाती है। वही गौरी गणेश जो पूजा में हम लोग सबसे पहले जिसकी पूजा करते हैं।
अपने पूजा पाठ में हवन में यहां तक कि जब बच्चों को नजर लग जाती है तो गाय के गोबर में आग बनाकर हम लोबान डालकर पूरे घर में धूनी देते हैं बच्चे को धूनी देते हैं।
उसका वैज्ञानिक कारण यही है कि गाय के गोबर में सकारात्मक ऊर्जा बहुत होती है नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने की शक्ति बहुत होती है।
तो इसी उपले के दिव्य जल से यदि हम घर में पोछा लगाएंगे तो हमारे घर का माहौल बहुत ही खुशनुमा और ऊर्जावान बनेगा।

3- घर से नकारात्मक ऊर्जा हटाए..

 मित्रों परम पवित्र गाय के गोबर से बने हुए उपले और उससे बने हुए दिव्य जल से यदि हम पूरे घर में पोछा लगाते हैं और थोड़ा थोड़ा छिड़काव भी करते हैं सुबह और शाम गोधूलि के समय विशेषतया तो इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा शीघ्र समाप्त हो जाती है।
बहुत ही दिव्य है यह गाय का गोबर और उपले का दिव्य जल ।


जी हां परमस्नेही मित्रों प्रयास अच्छा लगे तो अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया अवश्य दें....


                  आपका स्नेहकांक्षी
                                    विनोद कुमार

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Surya grahan,सूर्य ग्रहण- 26 दिसंबर 2019, लाभ,हानि,उपाय,सावधानियां,सब कुछ हिंदी में