Holi 2020 l संपूर्ण जानकारी
होली 2020
संक्षिप्त में संपूर्ण जानकारी
नमस्कार दोस्तों बहुत-बहुत स्वागत है आपके अपने ब्लॉग में.. दोस्तों आज के इस अंक में हम बात करेंगे विश्व प्रसिद्ध रंगो के त्योहार होली के बारे में...
जैसा कि मित्रों हम सभी जानते हैं होली की कथा हिरणा कश्यप और प्रहलाद से संबंधित है यह त्योहार हमें आपसी भाईचारे को बनाएं रखनें,आपसी प्रेम बढ़ाने के लिए सर्वोपरि है..
होली कब है...
😜 मित्रों गब्बर भी बार-बार पूछता था होली कब है होली कब है 😜
चलो आज सबको बता देते हैं होली 9 मार्च 2020 को सायंकाल से लेकर रात 11:30 बजे के मध्य दहन किया जाएगा तत्पश्चात दूसरे दिन मतलब 10 मार्च को होली या रंगभरी का त्यौहार धूमधाम से पूरे देश भर में मनाया जाएगा .
होलिका दहन के उपाय
मित्रों होलिका दहन का समय सायं काल से लेकर रात 11:30 बजे तक है अतः आप सभी ओम होलिकाए नमः के साथ होलिका दहन के कार्यक्रम को संपन्न करें/कराएं .
होलिका में विभिन्न औषधीय वनस्पति जैसे नीम आम गिलोय बेल आदि वृक्षों की कुछ टहनियां व गाय के गोबर के उपले अवश्य डालें..
होलिका प्रज्वलित होने पर उसमें कपूर इलाइची लोंग और एक साबुत पान का पत्ता अवश्य अर्पण करें उसके साथ-साथ होलिका की पांच से सात परिक्रमा अवश्य करें व परिवार कल्याण हेतु प्रार्थना करें.
दूसरे दिन होलिका की राख घर अवश्य लाएं और उसे रोगी व्यक्ति के पूरे शरीर में लगाएं व पूरे घर में इसका छिड़काव करें इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा दूर होगी व रोगी व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ होगा.
प्राकृतिक रंग कैसे बनाएं
मित्रों प्राकृतिक रंग बनाने के लिए ढाक,टेसू फूल यह नाम अलग-अलग स्थानों पर बोले जाते हैं इसके फूल लाएं और इसे पानी में डालकर उबालने से बहुत ही सुंदर हल्का पीला सा सुंदर सा प्राकृतिक कलर प्राप्त होगा यह आपके स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होगा.
क्या ना करें
रंग भरे इस रंगारंग त्यौहार को शराब गांजा भांग या कोई भी नशीला पदार्थ सेवन करके इसको रंग में भंग ना करें आपसी भाईचारा बनाए रखें प्रेम सौहार्द से रहें.. किसी भी प्रकार के नशे का सेवन ना करें नशे से कोई इंजॉय नहीं होता इससे पैसा और शरीर का नाश ही होता है.
क्या करें
रंगो के त्योहार होली में अपने सभी इष्ट मित्रों से अवश्य मिलें उन्हें उपहार दें उनका मुंह मीठा कराएं गुजिया के साथ ..
साथ ही ध्यान रखें किसी भी प्रकार के नशीले पदार्थ का सेवन ना करें भाईचारे और प्रेम के इस त्यौहार को प्रेम पूर्वक ही मनाएं.
होली के रंग कैसे छुड़ाएं
मित्रों होली के दिन प्रातः सबसे पहले अपने पूरे शरीर पर सरसों के तेल की अच्छे से मालिश करें खूब सारा तेल पूरे शरीर में लगाएं..
इससे यह होगा मित्रों यह आपके शरीर में रंग को ज्यादा अच्छे से पकड़ने नहीं देगा.
उसके बाद भी अगर आपको रंग लगता है तो उसके लिए कुछ उपाय हैं जैसे कि आटा आटे से शरीर को धुले टमाटर से धुले नींबू से धुले मीठा सोडा से धुले बाकी किसी भी प्रकार के केमिकल का प्रयोग ना करें इससे आपकी त्वचा रूखी हो जाएगी नुकसान होगा ..
रंग छुड़ाने के लिए प्राकृतिक उपायों का ही प्रयोग करें..
एक बार फिर से.. अमिट एवं मंगल कामनाओं के साथ आप सभी परम स्नेही मित्रों को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ..
प्रयास अच्छा लगे तो मित्रों हमें फालो अवश्य करें लाइक करें और अपना बहुमूल्य विचार कमेंट के माध्यम से अवश्य दें.
धन्यवाद
जवाब देंहटाएंGuruji
Muze IAS banna hai to kab tak ban payunga
कृपया आप यूट्यूब पर Prayas by Vinod टाइप करें चैनल को सब्सक्राइब करें और बैल आइकन प्रेस करें और वहां वीडियो ज्योतिष के देखें किसी भी संबंधित वीडियो पर अपनी डेट ऑफ बर्थ स्थान और समय हंड्रेड परसेंट जो सही है वह डालें और अपना प्रश्न...
हटाएंधन्यवाद