सूर्य ग्रहण संपूर्ण जानकारी.. लाभ,हानि,सूतक सब कुछ

सूर्य ग्रहण..सम्पूर्ण जानकारी 1- लाभ 2- हानि/सावधानी/महिलाओं हेतु विशेष 3- समय 4- ग्रहण का सूतक मित्रों सूर्य ग्रहण आषाढ़ कृष्ण पक्ष अमावस्या 21 जून 2020 दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होकर ग्रहण का मोक्ष दोपहर 2:15 पर लगभग संपन्न होगा जो कि विभिन्न स्थानों पर 15 से 20 मिनट समय घटता बढ़ता है ..के अनुसार होगा । लाभ मित्रों सूर्य ग्रहण एक ऐसी खगोलीय घटना है जिसमें हम दीपावली जैसी सिद्धि कर सकते हैं सूर्य ग्रहण के समय में की गई पूजा ध्यान और मंत्र सिद्धि दीपावली में की गई सिद्धियों जैसी ही होती है इसलिए हम सभी साधक व धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों से अनुरोध करेंगे कि जो भी पूजा पाठ मंत्र जाप व सिद्धि करनी है वह आप सूर्य ग्रहण के समय अवश्य करें जिससे आपको अनंत गुना लाभ की प्राप्ति अवश्य होगी । हानि/सावधानी/महिलाओं हेतु विशेष मित्रों ग्रहण के समय उत्पन्न होने वाली नकारात्मक ऊर्जा/किरणें तो वास...