Surya grahan,सूर्य ग्रहण- 26 दिसंबर 2019, लाभ,हानि,उपाय,सावधानियां,सब कुछ हिंदी में


 नमस्कार दोस्तों..
 स्वागत है आपके अपने प्रिय ब्लॉग Prayas by Vinod में..
दोस्तों आज का विषय है सूर्य ग्रहण जोकि 26 दिसंबर 2019 को होने वाला है ।

 ग्रहण का समय- 

मित्रों सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 पौष अमावस्या को लगभग प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे दिन तक रहेगा ।
क्योंकि अलग-अलग शहरों में समय 15-20 मिनट इधर-उधर होता है इसलिए यह लगभग में बताया गया है ।

 ग्रहण का  सूतक प्रारंभ-

मित्रों सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण से 12 घंटे पहले प्रारंभ हो जाता है और चंद्रग्रहण का 9 घंटे पहले क्योंकि इस बार सूर्य ग्रहण है इसलिए 12 घंटे पहले सूतक प्रारंभ हो जाएगा जो कि 25 दिसंबर को सायंकाल 8:00 बजे से लगेगा ।

  ग्रहण संबंधी सावधानियां  व उपाय-

    मित्रों सूतक प्रारंभ होते ही सभी मंदिरों के कपाट मतलब दरवाजे बंद कर दिए जाते हैं जो भी पूजा होनी होती है वह बाहर से होती है मूर्तियों का स्पर्श बंद हो जाता है दीपक या ज्योति नहीं जलाई जाती जो भी आपको पूजा करना है वह  मूर्तियों का स्पर्श किए बगैर ज्योति जलाए बगैर कर सकते हैं ।

खाने-पीने के तरल पदार्थों में जैसे घी हुआ दूध हुआ पानी का टैंक हुआ इनमें तुलसी पत्र और कुशा सूतक प्रारंभ होने से पहले ही रख देते हैं जिससे उन पर ग्रहण का प्रभाव नहीं होता ।
ग्रहण प्रारंभ होने के पहले आप सभी जो कुछ भी खाना चाहते हैं उसमें तुलसी पत्र या कुशा डालकर पहले से रखा हुआ ही खाएं  अन्यथा ग्रहण काल में कुछ भी ना खाएं ।
 अपने घर और प्रतिष्ठान में देसी गाय के गोबर का थोड़ा-थोड़ा पूरे घर और पूरे प्रतिष्ठान में स्पर्श करा दें यह हमारी पुरानी और बहुत ही कारगर परंपरा है ।
 ग्रहण के पश्चात स्नान कर पुनः पूजा-पाठ व अन्य नित्यकर्म प्रारंभ करें ।

 गर्भवती महिलाओं हेतु विशेष  उपाय-

   गर्भवती महिलाएं अपने पूरे पेट पर देसी गाय के गोबर का पतला सा लेप लगा ले इस प्रक्रिया से  ग्रहण का प्रभाव गर्भस्थ शिशु पर नहीं होगा इसके साथ साथ गर्भवती महिलाएं ग्रहण के दौरान सुई धागे का प्रयोग चाकू का प्रयोग कैंची का प्रयोग भूलकर भी ना करें विशेष सावधानी बरतें उस दौरान सिर्फ प्रभु का भजन करें मंत्रों का जाप करें ।

 ग्रहण से लाभ-

मित्रों ग्रहण पर विशेष ऐसा संयोग होता है कि इस दौरान जो भी आप मंत्र जाप भजन कीर्तन या जो भी आपको प्रभु के भजन कीर्तन का तरीका आता है मंत्र जाप आता है माला करनी आती है उसका आपको विशेष लाभ मिलेगा आप जो भी मंत्र सिद्ध करना चाहते हैं वह ग्रहण के दौरान सिद्ध कर सकते हैं। इस दौरान विशेष लाभ व प्रभु की विशेष कृपा हो जाती है ।


मित्रों अगर यह प्रयास आपको पसंद आता है तो अपने बहुमूल्य विचार अवश्य दें व पोस्ट को लाइक भी करें..
 धन्यवाद



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट