दुर्भाग्यनाश,बरकत,सफलता हेतु अचूक उपाय

 


दुर्भाग्य नाश बरकत सफलता हेतु अचूक उपाय

 
जी हां मित्रों जीवन में कभी कभी लगता है कि हम मेहनत तो बहुत ज्यादा कर रहे हैं प्रयास बहुत ज्यादा कर रहे हैं लेकिन हमें सफलता नहीं मिल पा रही है ..😥

जीवन में हमेशा धन की कमी बनी रहती परिवार में कलह की स्थिति बनी रहती है मानसिक स्थिति खराब हो जाती हैं बरकत नहीं होती है ..😡
जहां भी हाथ लगाओ सफलता नहीं मिलती..
 इन सब समस्याओं के निदान के लिए आज हम आपके लिए बहुत ही अचूक उपाय लेकर आएं हैं..
यह उपाय आप पूरी श्रद्धा और विश्वास के साथ करिएगा प्रभु की कृपा से आपको मनवांछित फल की प्राप्ति अवश्य होगी आपको सफलता अवश्य मिलेगी और आपके दुर्भाग्य का नाश अवश्य होगा...

 मित्रों जब हम सोने के लिए बिस्तर पर जाते हैं तो लेटने के पहले धरती मां को प्रणाम करें और प्रभु का स्मरण भजन करते करते सो जाएं यह प्रक्रिया रोज करें और प्रातः काल उठने पर सबसे पहले अपनी दोनों हथेलियों को मिलाकर हथेली के प्रथम भाग हथेली के मध्य भाग और हथेली के मूल भाग को चूमें व प्रणाम करें..
 हो सके तो यह भी बोलें...

कराग्रे वसते लक्ष्मी,करमध्ये सरस्वती ।
कर मूले स्थिते ब्रह्म,प्रातः कर दर्शनम् ।।

 उसके पश्चात धरती मां को प्रणाम करें तब अपना पैर जमीन पर रखें...

 मित्रों जब भी घर में भोजन बने 
पहली रोटी गाय 🐄के लिए 
दूसरी रोटी चिड़ियों 🐦के लिए
तीसरी रोटी कुत्ते 🐕के लिए 

सबसे पहले अवश्य निकालें ..
उसके पश्चात एक छोटी थाली में जो भी आपके घर में नित्य भोजन बनता है थोड़ा-थोड़ा उसमें से निकाले और एक स्थान पर जहां में पूजा करते हैं वहां पर नीचे आप रख सकते हैं और अपने कुलदेवता जो आप के कुलदेवता है मित्रों उनका  स्मरण करके उनके लिए भोग लगाना है कि हमारे कुल देवता आइए भोजन करिए...
 यह क्रिया घर के किसी बड़े पुरुष को करनी है महिलाओं को नहीं करना भोग लगाने के पश्चात सबसे पहले अपने माता पिता को भोजन कराएं और उनका हमेशा ख्याल रखें उनकी सेवा करें उनके चरण दबाए उनको कभी आघात ना पहुंचाएं उनके दिल को कभी ना दुखाएं...
 क्योंकि 
मां बाप के दिल को आप दिखाओगे 
  तो कहीं सुख व चैन नहीं पाओगे ।

यह बात हमेशा याद रखना..
 जो भोजन आपने प्रसाद स्वरूप कुलदेव को अर्पित किया है उसको आप खाकर ही घर से बाहर निकलेंगे किसी काम में नौकरी है ड्यूटी आदि के लिए...

सबसे अहम और बड़ी बात है मित्रों की आप संपूर्ण शाकाहार का सेवन करें घर में कोई भी व्यक्ति मांस मदिरा का सेवन ना करें ..
मांस मदिरा के सेवन से मित्रों पिछले 1 वर्ष के किए हुए पुण्य क्षीण हो जाते हैं इसलिए इनका उपयोग बिल्कुल भी ना करें..

अपने कुलदेवता अपने कुंडली के अनुसार इष्ट देव की हमेशा पूजा करें आपको सर्वोत्तम फल और लाभ की प्राप्ति होगी ..

परिवार में सुख-शांति रहेगी हंसी खुशी का वातावरण रहेगा यह उपाय आप करिए बहुत ही अचूक है ...
पूरी निष्ठा और विश्वास के साथ करें लाभ अवश्य होगा..
 जय महावीर...

 मित्रों प्रयास पसंद आए तो अपने बहुमूल्य विचार कमेंट के माध्यम से अवश्य प्रेषित करें....

 आप हमें विभिन्न चैनलों के माध्यम से जुड़े/फॉलो अवश्य करें...🙏

YouTube.. 👇

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Surya grahan,सूर्य ग्रहण- 26 दिसंबर 2019, लाभ,हानि,उपाय,सावधानियां,सब कुछ हिंदी में